पवन छाबड़ा(संवाददाता )
अलवर:- शहर में पानी की किल्लत विकराल रूप ले चुकी है, पानी के लिए पूरे शहर में हाहाकार मचा हुआ है पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार को वार्ड 14 के स्थानीय महिलाएं,पुरुष पार्षद के साथ स्कीम 2 स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे. जहां पुरुष व महिलाओं ने अधिकारियों को पानी की समस्या से अवगत करवाया. क्षेत्र के रहने वाले पार्षद धर्मपाल सिंह तंवर ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या के चलते जलदाय विभाग में आकर पानी की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है अधिकारी केवल आश्वासन देकर लौटा देते है वही वार्ड निवासियों का कहना है कि हिन्दू पाडा मोहल्ले में पानी की समस्या बनी हुई है लाइन का पानी किधर जाता है किसी को मालूम नही है