मुख्यमंत्री व जिला कलक्टर को लिखा कार्यवाही के लिए पत्र
स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता) मनोहरपुर
मनोहरपुर,,जिला पार्षद सरोज रामधन गुर्जर ने मनोहरपुर सरपंच सुनीता प्रजापत के खिलाफ पंचायत राज अधिनियम की धारा 38 के अंतर्गत कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री, संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ को पत्र भेजा है।
जिला पार्षद गुर्जर ने पत्र मेंl लिखा है कि ग्राम पंचायत मनोहरपुर में सन 2000 से करीब 800 पट्टे लंबित चल रहे है । जिनको बनाकर वितरित नहीं किया जा रहा है। वही ग्राम पंचायत मनोहरपुर में प्रसाशन गांवो के संग अभियान के तहत 5 लाभार्थियों को खाली व आधे-अधूरे पट्टे बाटे गए।वही ग्राम पंचायत परिसर में एनएचआई की अवाप्त भूमि में अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करते हुए पार्किंग बनवा दी है जिससे कई लाखो रूपयो का धुरोपयोग हो रहा है जो अपने पद के दुरुपयोग को दर्शाता है। जिला पार्षद सरोज रामधन गुर्जर ने पत्र भेजकर मांग की है कि मनोहरपुर सरपंच के खिलाफ धारा 38 के तहत कार्यवाही की जाए।