जयपुर,, बजरंग बिहार- ।।।, हरमाड़ा घाटी, सीकर रोड स्थित श्मशान घाट एवं हनुमान मंदिर में पब्लिक हेल्थ ग्रुप के द्वारा चलाए जा रहे परिंडा अभियान के तहत गर्मी में पक्षियों के जीवन को बचाने के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई । जिसकी अध्यक्षता एसके जैन फिल्म प्रोडक्शन डायरेक्टर सुनील जैन, अम्बेडकराईड पार्टी ऑफ इंडिया प्रदेशाध्यक्ष डॉ.दशरथ हिनूनिया, डॉ.किशन लाल बुनकर, हरलाल बुनकर ने पक्षियों के लिए परिंडे में पानी भर चुका पात्र में दाने डालकर शुरुआत की । परिंडा अभियान संचालक जेपी बुनकर ने बताया कि गर्मी अब सितम ढा रही है और सूरज आग उगल रहा है बढ़ती गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ पशु पक्षियों को भी पानी की आवश्यकता होती है इसी के तहत पक्षियों को दाना-पानी अभियान चलाया गया, पानी के लिए मिट्टी के बने पात्र जगह-जगह बांधे गए । गर्मी में आम आदमी के साथ-साथ पशु-पक्षी परेशान रहते हैं ऐसे में हर व्यक्ति का दायित्व है कि वे पक्षियों के प्रति दया का भाव रखते हुए उनके लिए दाना पानी का इंतजाम करें और अपने घर के छत के ऊपर व खुले स्थानों पर पक्षियों के पानी और दाना की व्यवस्था करें, जिससे उनके प्राणों की रक्षा हो सके समाजसेवी कृष्ण डाक बाबू कुकिंग के सौजन्य से 21 परिंडे आज लगाए गए इस मौके पर मोहन लाल बुनकर, आकाश बैरवा लक्की सैन, दिलराज सिंह, रणवीर सिंह, लक्की वर्मा एवं पब्लिक हेल्थ ग्रुप टीम मौजूद रही