पुलिस महिला थाना डी.एस.टी. लम्बे समय से फरार ईनामी अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही
सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर – पुलिस उपायुक्त जयपुर-उत्तर परिस देशमुख
आईपीएस ने बताया कि लम्बे समय से फरार चल रहे ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलाये गये विशेष अभियान के तहत जयपुर-उत्तर में ईनामी अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सुमन चौधरी अतिo पुलिस उपायुक्त (प्रथम) जयपुर-उत्तर एवं जिला स्पेशल
टीम जयपुर-उत्तर प्रभारी रामफूल मीणा पुलिस निरीक्षक के निर्देशन में दिलबाग कॉनि0 9947 की सूचना पर सहायतार्थ कॉनि0 कैलाश चन्द 8296 पुलिस टीम द्वारा किया गया ईनामी अपराधियों पर सतत् निगरानी रखते हुये 4 साल से फरार 2 हजार रूपये का ईनामी अपराधी मोहम्मद वसीम कुरैशी पुत्र अब्दुल लतीफ कुरैशी
जाति कुरैशी मुसलमान उम्र 35 साल निवासी मकान नम्बर बी-944 संजयनगर भट्टाबस्ती शास्त्रीनगर जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर महिला थाना जयपुर-उत्तर के सुपुर्द किया गया है