जयपुर,,विश्वकर्मा थाना पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार करने के बाद फरार चल रहे आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी पिछले छह साल से फरार चल रहा था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसने अब तक कहां कहां फरारी काटी हैं। पुलिस इसके साथ ही उसके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही हैं डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पप्पू उर्फ विजय चढार विशाल नगर रोड नम्बर 17 विश्वकर्मा का रहने वाला है। आरोपी को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी राजेन्द्र सिंह निर्वाण और थानाधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए गांव बरेठी सागर मध्यप्रदेश में भी कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह वहां से भी गायब मिला। पुलिस ने चार दिन उसके गांव में रहकर गोपनीय रुप से जानकारी जुटाई तो पता चला कि पप्पू हरियाणा राजस्थान की तरफ मकान निर्माण के रुप में मजदूरी का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में चप्पल फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्ष २०१६ से ही अपने घर से बाहर रह रहा था। अपनी पहचान छिपाने के लिए कभी दाढी बढ़ा लेता था तो कभी अपना नाम बदलकर राजस्थान हरियाणा आदि जगहों पर मजदूरी करने लग जाता था। दो महीने पहले ही हरियाणा से आकर विश्वकर्मा में चप्पल फैक्ट्री में काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में कांस्टेबल विक्रम यादव की विशेष भूमिका रही है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी