मनोहरपुर थाना पुलिस ने सोशल साइट पर हथियारों के साथ पोस्ट डालकर और फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया हैं। आरोपी के खिलाफ पांच हजार रुपए का ईनाम रखा हुआ था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रविन्द्र कुमार उर्फ बल्लू पुत्र गिरधारी लाल बलाई बानसूर अलवर का रहने वाला है। इनामी बदमाश रविन्द्र उर्फ बल्लु बालास ने शाहपुरा, प्रागपुरा, हरसोरा,बानसुर व अन्य जगह फायरिंग एवं जानलेवा हमला कर उनके विडियो बनाकर विभिन्न सोशल साईट पर दहशत बनाने के उद्देश्य से वायरल किए थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने फरारी के दौरान विभिन्न होटल-ढाबों पर बर्तन धोकर अपना समय बिताया। आरोपी रविन्द्र ने अपने साथियों के साथ 10 सितंबर को भांकरी रोड प्रागपुरा में भूपेन्द्र यादव के साथ जानलेवा हमला व फायरिंग की, जिसमें वह फरार चल रहा है । आरोपी ने 7 फरवरी 2022 को ग्राम विदारा में अपने साथियों के साथ रामजीलाल गुर्जर के मकान पर दहशत फैलाने औरजानलेवा हमला करने की नीयत से फायरिंग कर फरार हो गया । आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने पर थाना मनोहरपुर पर आर्मस एक्ट में प्रकरण दर्ज हैं।आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बानसूर पर सोशल मीडिया पर हथियारों सहित पोस्ट डालकर दहशत फैलाने और जानलेवा हमला व मारपीट करने के विभिन्न प्रकरण दर्ज है । आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना हरसौरा जिला अलवर पर जानलेवा हमला व फायरिंग करने का प्रकरण दर्ज हैं। इसमें आरोपी फरार चल रहा हैं।