जयपुर जिला (उत्तर) पुलिस ने 136 भगौड़ों पर करीब 3.25 लाख के इनाम की गुरुवार को घोषणा की है। पिछले काफी लम्बे समय से ये क्रिमिनलर्स हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, बलात्कार, दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी, मादक पदार्थ तस्करी,आबकारी अधिनियम, साइबर अपराध, अपहरण और मारपीट के वांटेड चल रहे है। फरार 136 अपराधियों पर ईनाम राशि की घोषणा कर पुलिस टीमें तलाश में जुट गई है।पुलिस उपायुक्त (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि जिला जयपुर उत्तर के विभिन्न थानों में दर्ज आपराधिक प्रकरणों में हत्या – 5, लूट-डकैती – 5, चोरी व नकबजनी- 9, दुष्कर्म- 8, दहेज उत्पीड़न – 11, धोखाधडी – 77, मादक पदार्थ व आबकारी अधिनियम – 4, साइबर अपराध – 7, अपहरण – 3 और मारपीट – 7 अपराधी जो वारदात के पश्चात वर्षों से फरार चल रहे अपराधी जो धारा 299 जा.फौ. में मफलर (भगोड़ा) घोषित किए। 136 वांछित अपराधियों की अधिकाधिक गिरफ्तारी, निस्तारण के लिए अपराधियों पर 1 हजार 500 रुपए से 5000 रुपए तक की इनाम राशि की घोषणा की गई है