जयपुर,, जयपुर जिले के रेनवाल की एक बालिका ने चाइल्ड लाइन (1098) को कॉल करके कहा कि मम्मी-पापा उसे डांस बार में काम करने के लिए मुम्बई भेज रहे हैं उसका स्कूल छुड़वा दिया गया है उसे बचा ले इस पर चाइल्ड लाइन की टीम ने बाल कल्याण समिति से आदेश लेकर रेनवाल मांजी थाने के सहयोग से बालिका का रेस्क्यू किया फिलहाल बालिका को शेल्टर होम में रखवाया गया है उसकी काउंसलिंग की जा रही है चाइल्ड लाइन की काउंसलर पूजा दायमा बताया कि बच्ची ने काउंसलिंग के दौरान पूरा मामला बताया है बालिका ने काउंसलिंग के दौरान बताया कि उसके माता-पिता उसे वेश्यावृत्ति के कार्य में लगाना चाहते हैं। इसके लिए उसे मुम्बई भेज रहे हैं। जबकि वह आगे पढ़ना चाहती है। उसकी मां ने बालिका को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। इसी कारण उसने चाइल्ड लाइन को कॉल किया