सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर, गलता थाना पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस अनिल देशमुख आईपीएस ने बताया कि परिवादी नीरज शर्मा वेटर विजनेश सर्विस प्रा.लि. शाखा कार्यालय 2-B. राईटर हाउस भवानी सिंह लेन इन फ्रन्ट ऑफ न्यूज 18, शेखर भवन जयपुर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की राइटर बिज़नेस सर्विसेज Pvt Ltd का कार्य बैंको एवं वित्तीय संस्थानो को आवश्यक सुविधाये प्रदान करता है जिसमे बैंको को वित्तीय प्रबन्धक, एटीएम मे कॅश मे भरना निहित है,राइटर बिज़नेस सर्विसेज Pvt Ltd समस्त कार्य सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ करता है। यह कि कम्पनी ट्रांसफर एवं एटीएम मे नकद भरने का कार्य अपने स्थाई एवं अस्थाई कर्मचारीयो के माध्यम से करती है। यह कि दिनांक 30 जुलाई 2021 सभी अभियुक्तगण एटीएम कॅश रेपलेनिश्मेन्ट हेतु कार्यरत थे सभी अभियुक्तगण एक्सिस बैंक के एटीएम जो कि गिरवर नगर RAC Line के सामने स्थित है में रूपये भरने व निकालने हेतु पहुंचे। यह कि दिनांक 30/07/2021 को कार्यालय लौटाते वक्त तेज बारिश होने के कारण गोविंद नारायण गनमैन ब्रजेश कुमार दुर्गापुर उतर कर घर चले गये देवेंद्र सिंह एवं वाहन चालक बाबूलाल मीणा कम्पनी के कार्यालय पहुंचे व बकाया राशि कम्पनी के अधिकारी को सुपुर्द की। जांच करने पर पता लगा कि कुल राशि 1002600 मे से जमा कराये 662100 रुपये ही जमा करवायें है। शेष राशी 340500 रूपये की हेरा फेरी कर ली। आदि रिपोर्ट पर पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर पर अभियोग संख्या 55/22 धारा 403,406,430, 424,120B भा.द.स. में कायम कर अनुसंधान किया गया गठित पुलिस टीम का विवरणः- पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर प्रथम श्रीमती सुमन चौधरी आरपीएस के सुपरविजन एवं धी सुनिल प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में धनसी मीणा हैड कानि. न. 781, रोशन कुमार कानि, न, 9137 व रामबाबू कानि. 4853 की टीम का गठन किया जाफर अभियुक्तों की तलाश की गई पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासः- उक्त रिपोर्ट पजीबद्ध होने के पश्चात गठीत टीम द्वारा कम्पनी से विडियो फुटेज एवं से रिकॉर्ड प्राप्त किया गया। रिपोर्ट में अंकित आरोपीगणों से प्रथक-प्रथक पुछताछ की गई पुछताछ व साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त द्वारा एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसे निकालने के पश्चात रूपये रखे बैग से की हेराफेरी जिस पर अभियुक्त देवेन्द्र कुमार को दस्तयाब किया गया एवं हेरा फेरी के रूपये बरामद किये गये। जो दिनांक 28.03.22 तक पुलिस रिमाण्ड पर चर रहा है