जयपुर,,आदर्श नगर थाना इलाके में 4 मार्च को शाहरूख की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या की योजना बनाने और हत्या करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिस में मृतक की पत्नी 22 वर्षीय गुलनास की अहम भूमिका है। गुलनास ने अपने प्रेमी गाजियाबाद निवासी इमरान के साथ मिल कर हत्या की योजना बनाई थी। इमरान ने यूपी के रहने वाले नितेश और धीरज को बुलाकर शाहरुख की हत्या कराई थी। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है शाहरुख पत्नी से करता था मारपीट पुलिस के अनुसार मृतक शाहरुख अपने पत्नी गुलनास के साथ मारपीट किया करता था। जिससे इन के बीच में कम बनती थी। गुलनास इमरान के सम्पर्क में आई और शाहरुख की हत्या की योजना बनाई। शाहरुख ने खुद यह काम करने से मना किया और अपने दोस्तों को हायर करने की बात रखी। हत्या कराने के लिए इमरान यूपी गया जहां से उसने अपने दोस्तों को इस काम के लिए राजी कर लिया। जयपुर आने पर इमरान के दोनों दोस्तों ने मिल कर प्लान बनाया फिर 4मार्च को शाहरुख के साथ शराब पीकर पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस को पहले दिन से हो गया था पत्नी पर शक शाहरुख की मौत की जानकारी मिलने पर गुलनास ने रोने का नाटक किया लेकिन पुलिस को उसके भाव अजीब लगे। जिससे पुलिस का शक बढने लगा। इस के बाद पुलिस सादा वर्दी में गुलनास पर नगर रखने लगी। जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया। क्यों की शाहरुख की मौत के दो दिन बाद से ही घर में इमरान का आना जाना अधिक हो गया था।जिसके बाद पुलिस ने इमरान और गुलनास से पूछताछ की तो वह टूट गये और सच्चाई बता दी।