किसानों के हितों की रखी मांग
मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा ,,-शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाल ही में राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति दी गई राजस्थान पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा व राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर का कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के विधानसभा अध्यक्ष मंडोवरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास पर दोनों अध्यक्षों से मुलाकात कर शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया इस दौरान राजस्थान पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा व राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के किसानों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और विभागों द्वारा नई नई योजना प्रारंभ करके किसानों के हितों की रक्षा करेंगे इस दौरान अनिल कुमार नरवल, शाहपुरा युवा विकास मंच की उपाध्यक्ष मनीष कुमार सैनी, कांग्रेस के नगर महासचिव हनीफ खान, वरिष्ठ कांग्रेसी जोहरी लाल चावला, कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष सीताराम मेहरा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे इस दौरान कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने पवन गोदारा व धीरज गुर्जर को साफा व सूत की माला पहना कर भव्य स्वागत किया