जयपुर ,,में फ्लैट से 17 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने घर के ही दामाद को गिरफ्तार किया है। मामला विद्याधर नगर थाने का है। दामाद ने न केवल पैसा चुराया। साथ में डराने के लिए एक धमकी भरी चिट्ठी डाल दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को दामाद विवेक गुप्ता पर शक हुआ। पुलिस पूछताछ में विवेक टूट गया और हकीकत अपना अपराध स्वीकार किया घटना 28 फरवरी की है। मामला दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 17 लाख रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस ने बताया कि आरोपी को व्यापार में पैसों की जरूरत थी। उसे 28 फरवरी को ही जानकारी मिली की ससुराल में रुपए रखे हैं। इसके बाद चोरी की योजना बनाई। ससुराल वाले घर पर नहीं थे। उसने घर से रुपए निकाल लिए। साथ ही धमकी भरा लैटर छोड़ दिया डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि विधाधर नगर थाना क्षेत्र स्थित खण्डेलवाल टावर ब्लॉक दो के एक फ्लैट से 17 लाख रुपए चोरी होने का मामला विधाधर नगर थाने में दर्ज हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। वहीं, एक पुलिस टीम ने तकनीकी व मनोवैज्ञानिक आधार पर परिवादी के परिजनों से गहन पूछताछ कर परिवादी के सगे दामाद विवेक गुप्ता निवासी बैंक कालोनी रतलाम दोबती मध्यप्रदेश हाल सिरसी लिंक रोड करधनी जयपुर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से फ्लैट से चोरी की गई राशि बरामद की है