जयपुर,,राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2022-23 में राजस्थान राज्य में दिनांक 01 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों की आगामी वर्ष से पुरानी पेंशन योजना (ops) लागू करने पर शास्त्री नगर में स्थित हरिबक्स राजकीय कांवटिया चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों की और से कांवटिया चिकित्सालय परिसर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बैनर तले आभार व्यक्त किया गया एवं पटाखे जलाकर मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की गई इस मौके पर कांवटिया अस्पताल की समन्वय समिति के अध्यक्ष,यजुवेन्द्र सिंह यादव व उपशाखा-कांवटिया अस्पताल की अखिल भारतीय राजस्थान सहायक कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह तथा महासंघ के वरिष्ठ सलाहकार पवन सोमावत ने कहा कि राजस्थान के गांधी जननायक अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री के बजट घोषणा में इस फैसले पर सभी कर्मचारियों में खुशी का माहौल है भविष्य में भी मुख्यमंत्री के सरकारी कर्मचारियों के हित में लिये गये फैसलो पर राजस्थान राज्य प्रगति की और अग्रसर होगा एवं सभी कर्मचारी सदैव मुख्यमंत्री के साथ है पवन सोमावत ने कहा है कि राजस्थान सरकार के इस फैसले पर वर्ष-2004 के बाद नियुक्त सभी सरकारी कर्मचारियों को
पुरानी पेंशन योजना (OPs) का लाभ मिलेगा इस हेतु हम सभी मुख्यमंत्री के आभारी है इस दौरान कांवटिया अस्पताल में भवानी प्रसाद शर्मा, मंजू मीणा, सुरेश मौर्य, आशारानी नायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, हुक्माराम, सुभाष चन्द रवि, यूसूफ अली, संजय अग्रवाल, सुरेश कुमार, स्टोर प्रभारी, हरफूल चेजारा, ब्लड बैंक प्रभारी, श्रवण कुमार यादव, दुर्गेश, सुशिला, नेकीराम, कमल शर्मा, सीमा जैन, शीला यादव शैलेन्द्र कुमार पारीक, पवन आसीवाल, मोनिका, वर्षा, मालीराम खद्दा, रजनी ओला, ब्रह्मप्रकाश, हेमन्त कुमावत, जितेन्द्र सिवाडिया, अनूप सैन, अनिता सैनी, सोहनलाल यादव, अनिता पचार, आरती सक्सैना, सुरेश बारी, अनिल तम्बोलिया सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे