पवन छाबड़ा (संवाददाता अलवर)
अलवर- सत्यम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं साधक सेवा समिति द्वारा एन.ई.बी. हाउसिंग बोर्ड अलवर में 22 फ़रवरी से प्रारम्भ होकर 28 फ़रवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन ब्रह्मलीन परम पूज्यनीय भक्ति सम्राट संत श्री शिवानन्द साधक जी महाराज (डेरा वाले बाबा) के आशीर्वाद तथा पूज्यनीय श्री शिवम् जी महाराज के पावन सानिध्य में आज दिनांक 1 मार्च को शिव विवाह महोत्सव के साथ सम्पन्न किया गया समापन समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओ एवं पुरुषो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
साधक सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. एस. सी. मित्तल ने बताया कि आज की कथा मे पूज्य संत श्री शिवम साधक जी महराज ने बताया कि कैसे भागवत कथा सुनने से आत्मा को शान्ती मिलती है और यह भी बताया कि कथा सुनने से क्या क्या लाभ होता है सभी भक्त कथा को श्रवण किया जिनमे अलका मित्तल, सुभाष मित्तल, ब्रिजेश शर्मा, दामोदर जी, डॉ.महेश जैन, राकेश गोयल, सोखिया जी, सत्यनारायण , राधेश्याम शर्मा, भावना अग्रवाल, आर.के.शर्मा, विजय गुप्ता, जितेन्द्र , शशि भूषण शर्मा, कैलाश चन्द , भगवान सहाय, सुनीता मित्तल, ताराचन्द, मधु, धर्मेन्द्र, नानू खंडेलवाल, सुमन खंडेलवाल, नरेन्द्र गुप्ता, रमेश हाण्डा, कुलदीप शर्मा, भीम सिंह इत्यादि बड़ी संख्या में उपस्थित थे विशेष कार्यक्रम : आज 1 मार्च को दोपहर 1 बजे गाजे बाजे , झाँकियो के साथ भक्तगणों द्वारा भक्तिमय गीतों पर नृत्य करते हुए बारात निकालकर शिव विवाह महोत्सव मनाया गया और बारात सानिया हास्पिटल से लेकर कथा स्थल तक धूमधाम से आई और भक्तो ने नाचते गाते आनन्द के साथ बारात का आनंद लिया और शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव विवाह मनाया गया और रात्रि बेला मे चार पहर का महाअभिषेक श्री मानसरोवर धाम , गंगोड़ी मोड़, माच का तिराहा अलवर पर रखा गया