02 नशेडियो के विरूद्ध धारा 110 सीआरपीसी मे कार्यवाही की गई कुल 11 लोगो के विरूद्ध की गई कार्यवाही
सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिश देशमुख ने बताया कि पुलिस थाना भटटा बस्ती ने नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप प्लस के तहत कार्यवाही करते हुये 09 लोगो को गिरफ्तार किया गया व 03 लोगों के विरूद्ध धारा 110 सीआरपीसी में इस्तागासा पेश न्यायालय किया गया पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जयपुर जिला उत्तर में नशा करने वाले, नशा बेचने वालो के विरुद्ध विशेष अभियान आपरेशन क्लीन स्वीप प्लस चलाया गया है। अभियान के तहत समस्त
थानाधिकारीयो को अपने क्षेत्र में नशे के विरुद्ध एवं नशा करने वाले एवं बेचने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के
निर्देश दिये गये थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय धर्मेन्द सिह सागर आरपीएस के सुपरविजन मे, सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्रीनगर महेन्द्र गुप्ता आरपीएस के निर्देशन मे एवं थानाधिकारी भटटा बस्ती हुकम सिह पु.नि के नेतृत्व मे थाना भटटा बस्ती से पुलिस टीम गठित की जाकर ईलाका थाना भटटा बस्ती में लगातार नशेड़ियों पर निगरानी रखते हुये दबिश देकर 09 नशेडियो को गिरफ्तार किया है और 02 लोगो के विरूद्ध धारा 110 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई पुलिस की अचानक धरपकड अभियान ने कई मौहल्ले से नशेडी थाना ईलाका छोडकर चले गये है। पुलिस का यह विशेष
अभियान के तहत नशे करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिश देशमुख द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप प्लस का उदेश्य जयपुर शहर मे नशेडियो के कारण ही कई अपराध जैसे- चैन स्नेचिंग मोबाईल चोरी ,पर्स चोरी , एंव नशेडियो द्वारा अपने नशे की पूर्ति के
लिये घरेलू सामान की चोरी करने जैसे अपराधों की रोकथाम हेतू उक्त अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाने के लिये। भट्टा बस्ती थामामला