जयपुर,, रामगंज थाना के क्षेत्र मे 9 साल की बच्ची से कंपाउंडर के अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है जो मां के लिए दवाई लेने के लिए एक सीफा क्लीनिक पर पहुंची थी। बच्ची ने डॉक्टर के बारे में पूछा, जो नहीं था कंपाउंडर ने बच्ची को टेबलेट दी फिर अपने साथ ड्रेसिंग रूप में ले गया फिर अश्लील हरकत करने लगा बच्ची घबरा गई फिर मौके से भाग गई परिजनों को घटना की जानकारी धी इसके बाद रामगंज थाने में मामला दर्ज करवाया गया रामगंज एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा ने बताया कि घटना 14 फरवरी की रात 8 बजे की है आरोपी का नाम मोहम्मद अजलान (20) बताया जा रहा है। परिजनों की सूचना पर रामगंज थाना पुलिस और रामगंज एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा मौके पर पहुंचे कंपाउंडर मोहम्मद अजलान को क्लीनिक से ही गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया मां की दवाई लेने के लिए जाती थी बच्ची रामगंज थानाधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि बच्ची से पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह अपनी मां की दवाई लेने आए दिन क्लीनिक पर जाती रहती है घटना वाले दिन क्लीनिक पर डॉक्टर मौजूद नहीं था। कंपाउंडर ने मौका देख कर बच्ची से अश्लील हरकत कर डाली पुलिस ने बताया कि कंपाउंडर मोहम्मद अजलान पहाड़गंज इलाके का रहने वाला है। कंपाउंडर पिछले 7 साल से क्लीनिक में नौकरी कर रहा था।