शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन डस्टर कार RJ14CU6789 जप्त पांच लाख रुपये की अग्रेजी शराब जप्त व अलग अलग ब्राण्ड की 126 बोतले जप्त
सरिता सोनी क्राईम रिपोर्टर
मनोहरपुर,,पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा वांच्छिन/फरार अपराधियों के चलाये जा रहे अभियान व जिला पुलिस अधीक्षक महोदय थी मनीष अग्रवाल (IPS) जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा अवैध शराब बचने,परिवहन, भण्डारण ब राष्ट्रीय राजमार्ग पर अबैध रुप से हो रहे धन्धे व अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत समस्त सैक्टर प्रभारियो को सख्त निर्देश दिये हुये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली विधाप्रकाश (RPS) एवं वृत्ताधिकारी वृत शाहपुरा सुरेन्द्र सिंह कृष्णियां (RPS) द्वारा निर्देशो की पालना मे मन हरिओम मीना उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मनोहरपुर जिला जयपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्राप्त निर्देशो की पालना मे पुलिस थाना मनोहरपुर के नेतृत्व मे थाना हाजा के मुलाजमानो की विशेष टीम का गठन किया जाकर आज निम्म कार्यवाही की गई लीलाधर हैड कानि.389 को जरिये मुखबीर सुचना मिली की एक DUSTER कार RJ14CU6789 आ रही है जिसमे अवैध शराब भरी है। आदि ईनला पर श्री लीलाधर हैड है कानि.389, लेखराम कानि.1740, राजेन्द्र प्रसाद कानि.1445, हंसराज कानि.14 मय प्राईवेट वाहन के रवाना होकर नवलपुरा मोड एनएच 48 पर पहुंच कर उक्त मुताबिक मुखबीर ईतला के नाकाबंदी शुरु की व थाना हाजा से नाकाबंदी पोईन्ट पर,अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया। समय करीब 2.30 A.M पर एक DUSTER कार RJ14CU8789 आयी जिसको इशारा देकर रकवाया गया तो चालक से भरे समाने के बारे मे पुछा तो अंग्रेजी शाराब होना बताया कार्टूनो को चैक किया गया तो विभिन्न ब्राण्ड की निर्मित अवैध अग्रेजी शराब की कुल 126 शील बंद बोतले मिली।मुलजिम जगदीश विशनोई को मौके पर गिरसार किया गया इस संबंध मे पुलिस थाना मनोहरपुर पर अभियोग संख्या 34/2022 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम दर्ज किया मुल्जिम से अनसुंधान जारी है गिरप्तार शुदा मुल्जिम का नाम 1. जगदीश विशनोई पुत्र हनुमान राम जाति विशनोई उम्र 52 साल निवासी सुरपुरा थाना बाप जिला जोधपुर हाल प्लाट न.47,50 विकास नगर सी धाबास पुलिस थाना करणी विहार जयपर जिला जयपुर शहर जप्त वाहन व शराब