सात साल से फरार महिला थाना जयपुर उत्तर के स्थाई वारण्टी रवि गुर्जर को किया दस्तयाब
सरिता सोनी क्राईम रिपोर्टर
जयपुर -पुलिस उपायुक्त उत्तर देशमुख परिस आई.पी. एस ने बताया कि श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध शाखा) राजस्थान जयपुर द्वारा स्थाई वारण्टी,
299 सीआरपीसी, पीओज, 173(8) सीआरपीसी में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही हेतु समस्त थानाधिकारी जयपुर उत्तर को निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में एंव सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में धनसीराम हैड कानि.न 781, राजेश कानि.न. 8728,
रामबाबू कानि.न. 4853, भवानी कानि.न. 11262 की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा द्वारा लगातार मेहनत कर वांछित अपराधियो की निगरानी जारी रखी गई
एंव अभियोग संख्या 221/2014 धारा 420,406,120बी भारतीय दण्ड संहिता मे स्थाई वारण्टी शब्बीर उर्फ सुब्बा पुत्र मजीद खाँ जाति मेव मुसलमान निवासी खेडलीमना तिलकपुरी पुलिस थाना पहाडी भरतपुर को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। उक्त स्थाई वारण्टी तीन साल से फरार चल रहा था जिसका न्यायालय से स्थाई वारण्ट जारी हो रखा था इसके अतिरिक्त महिला थाना जयपुर उत्तर के अभियोग संख्या 39/2015 धारा
498ए,406 भारतीय दण्ड संहिता मे सात साल से फरार स्थाई वारण्टी रवि गुर्जर पुत्र ताराचन्द निवासी मकान न. 5, हीदा की मोरी, लक्ष्मीनारायणपुरी सुरजपोल पुलिस
थाना रामगंज जयपुर को दस्तयाब कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना महिला थाना जयपुर उत्तर को सुपुर्द किया गया है। उक्त स्थाई वारण्टी प्रकरण दर्ज होने के पश्चात से ही फरार चल रहा था जिसका न्यायालय मे धारा 299 सीआरपीसी के तहत चालान पेश किया गया था तथा न्यायालय द्वारा उक्त अभियुक्त का स्थाई वारण्ट जारी किया गया था।