सरिता सोनी
जयपुर-पुलिस उपायुक्त उत्तर परिस अनिल देशमुख आईपीएस ने बताया कि अति. महानिदेशक पुलिस, (अपराध शाखा) राजस्थान जयपुर द्वारा स्थाई वारन्टी, 299 सीआरपीसी, पीओज, 173(8) सीआरीपीसी में वांछित अपराधियों की गिर फतारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही हेतू समस्त थानाधिकारी जयपुर उतर को निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उतर प्रथम श्रीमती सुमन चौधरी आर.पी.एस. के सुपरविजन एवं सुनिल प्रसाद शर्मा
सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के सुपरविजन व निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस
निरीक्षक के नेतृत्व में रामलाल सउनि व कानि. भवानी न. 11262 की टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार मेहनत कर निगरानी जारी रखी गई। पुलिस थाना आमेर के मुकदमा न. 280/2020 धारा 379 IPC में मफलर थारा 299 CRPC में वांछित स्थायी वारण्टी दीपक शर्मा पुत्र ओमप्रकाश जाति ब्राह्मण उम्र 22 साल गांव किशोरी थाना थानागाजी जिला अलवर हाल किरायेदार म.न. 1574 खेजडो का रास्ता थाना कोतवाली जयपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त स्थाई वारण्टी काफी समय से फरार चल रहा था। उक्त वारण्टी काफी समय से न्यायालय में अपनी उपस्थित नहीं दे रहा था जिस पर न्यायालय ने उक्त वारण्टी का स्थायी वारण्ट जारी कर रखा था। पुलिस थाना गलतागेट जयपुर द्वारा बांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।