जयपुर,,समाज सेवी वे फाउंडर अपर्णा बाजपेई ने मकर संक्रांति का पर्व पर शिल्पी फाउंडेशन संगठन के साथ मिलकर जयपुर के होटल सफारी में बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाया अपर्णा बाजपेई का कहना है कि धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन पुण्य दान तथा धार्मिक अनुष्ठानों का अत्यंत महत्व है ऐसी मान्यता है कि इस अवसर पर दिया हुआ दान पुनर्जन्म होने पर सौगुणा होकर प्राप्त होता है इस दिन तिल, मूंग दाल की खिचड़ी इत्यादि का सेवन करते हैं और इन सब चीजों का यथाशक्ति दान करते हैं इस पर्व पर तिल का विशेष महत्व माना जाता है। तिल खाना तथा बाँटना इस त्यौहार की महानता है।