मध्यप्रदेश,,नेहरू युवा केन्द्र पन्ना इकाई पवई द्वारा कैच दा रैन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नगर के इंग्लिश मीडियम नालेज किग्डम पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सर्वप्रथम स्कूल के छात्र।छात्राओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई इसके बाद विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आर्या सेठिया, सौर्य सेठिया, आदित्य पटेल, प्रथम द्वितीय, तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप शील्ड भेंट की गई इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र पवई के स्वयंसेवक सत्यम पाठक, प्रतिमा मिश्रा, कुलदीप चौबे प्राचार्य शिवांश चौबे संचालक सहित विद्यालय स्टॉप मौजूद रहा