इश्तियाक नायब
जयपुर,, मुस्लिम क़ौम एव रहमानी बिरादरी के लिए बड़ी खुशी की बात है कि महिला युथ फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी मोहतरमा नूर ख़ानम ने नर्सिंग कंपिलिट कर ली है और सबसे बड़ी बात ये है कि कॉलेज टॉप किया है इस खुशी के मौके पर नूर ख़ानम की जानिब से एक प्रोग्राम किया गया जिसमें जयपुर के समाज सेवी आबिद रहमानी एडवोकेट साहब ,, पूर्व पार्षद जनाब डॉ नफीस साहब इश्तियाक़ नायाब साहब आइडियल कम्प्यूटर सेन्टर के फाउंडर्स मोहम्मद तोहिद साहब , उर्दू अदब के काउंसेलर जनाब शकील जयपुरी साहब , जनाब डॉ शोएब साहब, जनाब डॉ सोहैल साहब ,मोहतरमा सितारा मैडम, रहमानी बिरादरी एव जयपूर शहर के मोअज़्ज़िज़ लोगो ने शिरकत की ओर अपनी दुआओ से नवाजा