जयपुर,,भारत गौरव पुरस्कार 2021 का आयोजन सेव ह्यूमैनिटी ट्रस्ट जयपुर द्वारा 14 नवंबर 2021 को होटल गोल्डन टयूलिप गुड़गांव हरियाणा में किया गया था, जिसमें फरीदाबाद हरियाणा से पावर लिफ्टर पवन गुशान को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। पावर लिफ्टर पवन गुशान ने लगभग 50 से ऊपर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। पावर लिफ्टिंग खेलों में शारीरिक क्षमताओं के आधार पर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेलों में चयन किया जाता है और वही से खिलाड़ी अपने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ज्यादा से ज्यादा वजन उठाने की कोशिश करता है।
पावर लिफ्टर पवन गुशान भारतीय शक्ति खेल संघ के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाने के लिए नेपाल जाएंगे।