राजस्थान,,,इटावा (कोटा) शाह मदार संगठन राजस्थान का संभागीय कार्यकता सम्मेलन मयूर मैरिज गार्डन खातोली रोड़ इटावा में आयोजित हुवा सम्मेलन के मुख्य अतिथि शाह मदार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जाकिर शाह व सदारद इटावा शहर क़ाज़ी इशहाक दिवान साहब ने की।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शहजाद आसगान माधोपुर जिलाध्यक्ष आफताब शाह धौलपुर जिलाध्यक्ष शहजाद शाह प्रदेश सचिव डॉ. शमशेर शाह साहब रहे। सभी मेहमानों का माला पहनाकर व साफा बंधवाकर इस्तकबाल किया। इस अवसर पर संगठन के मुख्य अतिथि जाकिर शाह ने समाज के बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ने की और प्रकाश डाला।एवं समाज के गरीब परिवार की 11 लड़कियों की निकाह प्रत्येक साल करवाने की घोषणा की। एवं शाह समाज के छात्रों के लिये राजस्थान के सारे जिलो में शाह समाज के छात्रावास खुलवाने का प्रयास करने के लिये कहा इसी क्रम में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कोटा संभागीय अध्यक्ष ने समाजबन्धुवों से अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिये तथा सामाजिक एकता बनाये रखने की पर जोर दिया। धौलपुर जिलाध्यक्ष शहजाद शाह ने संगठन को मजबूत कर के समाज व्याप्त बुराइयों को खत्म करने पर जोर दिया। इसके बाद माधोपुर जिलाध्यक्ष आफताब शाह ने बताया कि पहले अल्ल्लाह के बताए नेक रास्ते पर चलो मंजिल अपने आप ही कदम चूमेगी। नमाज की पाबन्दी और समाज के गरीब भाइयो की मदद करने की अपील की। शहर काजी जनाब इसहाक जी दिवान साहब ने सभी मेहमानों का इटावा आने पर शुक्रिया अदा किया व तहे दिल से इस्तकबाल किया।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए इमरान दिवान को प्रदेश उपाध्यक्ष इदु शाह को प्रदेश सचिव इरफान शाह को कोटा जिला उपाध्यक्ष जब्बार शाह को जिला महासचिव जाकिर शाह आसगान पीपल्दा तहसील सदर नियुक्त किया गया इस अवसर पर इटावा शाह समाज सदर सलाम शाह सकुर आसगान अध्यापक शहजाद दिवान मुस्ताक शाह मिस्त्री इमामुद्दीन मदारिया कल्लू नेताजी गफूर शाह सगीर शाह छुट्टन शाह
नन्ना भाई बंटी भाई यूनुस भाई तंवर आदि सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।