जयपुर,,आहूजा प्रोडक्शन द्वारा राजस्थान कल्चर हेरिटेज सीजन 2 का विद्याधर बाग में प्रोमो शूट आयोजन किया गया।सूट के अंतर्गत राजस्थान के पहनावे के साथ-साथ हमारे कल्चर को बढ़ावा दिया गया। 10 मॉडल्स के साथ शूट को संपन्न किया गया। शो डायरेक्टर देवेश आहूजा ने बताया कि इस प्रोग्राम का महत्व हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए है। यह एक छोटी सी पहले हमारे राजस्थानके कल्चर को आगे ले जाने के लिए।आउटफिट डिजाइनर बोधी ट्री व ज्वेलरी डिजाइनर ज्वेल्स ऑफ डेरेवाला रहे।जिनके आउटफिट व ज्वेलरी ने राजस्थान के कल्चर को बढ़ावा दिया।मॉडल्स मेकअप आर्टिस्ट सीमा सराफ व फोटोग्राफर लोकेंद्र रहे। मनीष मंडावत ने बताया कि प्रोमो शूट को उदिता तवर द्वारा कोरियोग्राफ किया गया।