शाहपुरा,,कस्बे में बुध्द विहार, उदावाला निवासी श्रवण कुमार वर्मा ने पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर ने बताया कि श्रवण कुमार वर्मा बाइक से शाहपुरा से उदावाला की तरफ आ रहा था। इस दौरान उसे पर्स मिला,जिसमें 6,400 रुपये, आधार कार्ड, बैंक एटीएम व जरूरी दस्तावेज थे। पर्स में मिले नंबर पर फोन करके पर्स मालिक पवन कुमार यादव का पता लगवाकर पूर्व सरपंच राधेश्याम बुनकर,भागीरथ मल, श्याम सिंह यादव आदि की उपस्थिति मे मालिक को खोया हुआ पर्स सुपुर्द किया। खोया हुआ पर्स मय दस्तावेजों तथा राशि के मिलने के बाद पवन कुमार ने श्रवण वर्मा का आभार व्यक्त किया।