मनोहरपुर।कस्बे के तोपचीवाड़ा मोहल्ला में रविवार को सुबह 10 बजे से मुस्लिम विकास समिति के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान शिविर में 400 बच्चों को लाभान्वित किया गया जानकारी देते हुए मुस्लिम विकास समिति के सईद अहमद चौहान व मुराद अहमद ने बताया कि मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति के तत्वधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जो सुबह 10 बजे शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा। जिसमे विश्व प्रसिद्द जाने माने (pediatric) बच्चो के डॉक्टर कफील खान अपनी टीम के साथ 400 बच्चो को लाभन्वित किया गया।मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति के मेंबरों का पूरा योगदान रहेग।इस दौरान उपचार के लिए आने वाले बच्चों व परिजनों को मास्क वितरण किया गया इस दौरान s.m.s. अस्पताल से शाहिद खान, निम्स अस्पताल से कालूराम यादव, विकास श्रीवास्तव ने सेवाएं दी।इस दौरान मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति के सदर एडवोकेट मुराद अहमद,नायाब सदर सईद अहमद चौहान व अब्दुल हमीद मीडिया प्रभारी जाफर खान लोहानी,कोषाध्यक्ष अली मनियर व इमरान खान व निसार पडियार,संरक्षक रशीद अहमद एचएफएम,सचिव रशीद सोलंकी,अहमद खान,रिजवान अहमद फिरोज खान (बिस्ती) समाज सेवी मुनीर खान मनियार,मोहसिन खान, मतीन खान,मोइन खान,वईद खान,मंजूर खान,सद्दीक खान,यूसुफ खान,सरफराज खान, फिरोज खान चायणान, नासिर खान,वाजिद खान, माजिद खान,इमरान खान, शिंभू दयाल बाडीगर, अफजल खान आदि मौजूद रहे।