गोविंद पाराशर
जयपुर,, छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर शहर में रही कृष्ण जन्माष्ठमी की धूमधाम । वही दूसरी और जयपुर के नाड़ी के फाटक में पवनपुरी स्थित शंकर विहार कॉलोनी में शंकर विहार विकास समिति द्वारा प्रथम कार्यक्रम भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का रखा गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर नगर निगम ग्रेटर के पार्षद श्री रश्मी सैनी उपस्थित रही शंकर विहार विकास समिति द्वारा पार्षद का साहब का माला पहनाकर स्वागत किया गया । विकास समिति के कार्यकारणी मेंबर्स ने बताया कि यह कार्यक्रम इस कॉलोनी का प्रथम कार्यक्रम है यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से हो रहा है आगे भी सभी कॉलोनीवासियों का सहयोग रहा तो और भी कार्यक्रम होते रहेंगे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कॉलोनीवासियों का सहयोग रहा ।