सरिता सोनी
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख आई.पी.एस ने बताया कि परिवादी ओमप्रकाश सैन ने गलतागेट थाने पर रिपोर्ट पेश कर बताया
कि मेरे साथ श्री गोविन्द शर्मा नाम का व्यक्ति जो कलेक्ट्रेट जयपुर मे एलडीसी के पद पर कार्यरत है जिसने जुन-जुलाई 2020 मे मेरे स्वंय का मकान का पट्टा बनवाने के नाम पर मेरे से 4,80,000 रुपये ठग लिए है, जिस पर मु.न.266/2021 धारा 420,406 आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान आरंम्भ किया गया। गठन पुलिस टीम का विवरण:- पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी बाबत सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव श्री सुनील प्रसाद शर्मा आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में सतीश चन्द पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व में मुकेश कुमार सउनि , लोकेश कानि 11221, रोशन
कुमार कानि 9137, मथुरेश कानि 6021 की टीम का गठन किया जाकर अभियुक्त की शीघ्न दस्तयाबी बाबत निर्देशित किया गया था। गठित टीम द्वारा प्रकरण हाजा मे
नामजद आरोपी गोविन्द शर्मा को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है मुल्जिम को पेश न्यायालय कर 1 दिन के पीसी रिमाण्ड पर चल रहा है नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण – गोविन्द शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 40 साल निवासी म.न.34 मानबाग जयसिंह पुरा खोर जयपुर हाल कनिष्ठ
लिपिक क्लेक्ट्रेट जयपुर मुल्जिम द्वारा ठगी करने का तरीका- अनुसंधान से सामने आया कि मुल्जिम अपने
आपको क्लेक्ट्रेट जयपुर में सरकारी नौकरी में पदस्थापित होना बताकर परिवादी के मकान का पट्टा नगर निगम से बनवाने का झांसा देकर एंव मुल्जिम स्वंय परिवादी के
घर पर जाकर अपने आप को ऊंची पहुच वाला व्यक्ति बताकर मकान का पट्टा बनबाने के नाम पर परिवादी से रुपये लेकर हङप कर लिये है। मुल्जिम से ठगी के 1,80,000/- रूपये बरामद करने मे सफलता हासिल की है। मुल्जिम से शेष राशि के सम्बन्ध मे पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।