जयपुर।समाज मे निरंतर अपराध भी बढ़ रहे है।वही दूसरी ओर बेरोजगारी की समस्या भी बढ़ रही है। समाज मे न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ी है पर फिर भी आज भी कई लोग न्याय के लिए न्यायालय में जाने तक असमर्थ हैंइसके लिए अधिवक्ता हितेष बागड़ी असहाय लोगो की निःशुल्क कानूनी मददत करने का कार्य निरन्तर 7 वर्षो के कर रहे है।कई सामाजिक कार्यक्रमो में अपने न्यायिक सेवा कार्य के लिए सम्मानित भी हो चुके है।वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में पदाधिकारी भी है। ऐसे में क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया सामाजिक संगठन आम जन के लिए मददत करते हुए नि शुल्क कानूनी मददत कर रहा है। इस कड़ी में कोरोना काल मे आमजन की मददत करते हुए राशन सामग्री,मास्क,दवाइयां इत्यादि निःशुल्क प्रदान कर मददत करते हुए समाज मे एक अच्छा सन्देश दिया है। अपने लिए तो सब जीते है जो दूसरों के लिए जिये वही जिन्दा दिली है इस विचारधारा के साथ सामाजिक कार्य में प्रदेश अध्यक्ष झलकन सिंह राठौड़,राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य नौशाद खान,राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य मुन्ना खान,हाजी बादशाह मिया मौजूद रहे।