जयपुर,, पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री देशमुख परिस आई.पी. एस. ने बताया कि दिनांक 19.08.2021 को परिवादी श्री बसीम पुत्र श्री मोहम्मद शफीक जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी-रहीमन कालोनी कयूम लुहार के सामने ईदगाह कच्ची बस्ती पुलिस थाना
गलतागेट जयपुर ने पुलिस थाना गलतागेट पर दर्ज करवाया कि मैं मेरे घर पर रात्रि को काम कर रहा था तब एक लड़का मौका पाकर मेरे घर में घुस गया और मेरा मोबाईल चुराकर भाग गया। जिस पर पुलिस थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 267/2021 धारा 457,380 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
गठन पुलिस टीम का विवरण:- जयपुर शहर में बढ़ रही चोरियो पर अंकुश लगाने व चोरो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्री सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव श्री सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में श्री सतीशचन्द पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व मे मोहनलाल स.उ.नि, श्री मालीराम कानि.न. 6161, रोशन कानि.न. 9137, निवास कानि.न. 3630, रामजीलाल कानि.न. 4951 की टीम गठित की गई कार्यवाही का विवरणः-गठित टीम द्वारा मुल्जिम मोहम्मद शादाब अली पुत्र श्री मोहम्मद इरशाद अली उर्फ राजा कबाङी उम्र 21 साल जाति मुसलमान निवासी म.न.299 वन विहार
कॉलोनी हाल किरायेदार ईमाम साहब का मकान ईमाम बाजे के सामने रहणमन कॉलोनी थाना गलतागेट जयपुर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। तथा मुल्जिम के कब्जे से चोरी का मोबाईल बरामद करने में सफलता हासिल की है।