जयपुर,उपवन संरक्षक जयपुर की ओर से गठित टीम के नेतृत्व में गुरुवार को बोगस ग्राहक भेज कर वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 25 पहाड़ी तोते जब्त किए। क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेश मिश्रा ने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली के निर्देशानुसार रैगरों का मोहल्ला तन अचरोल निवासी चंद्रमोहन रैगर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 25 पहाड़ी तोते जब्त किए गए। टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त और तोतों को क्षेत्रीय वन अधिकारी अचरोल को सुपुर्द कर दिया। मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही के दौरान कार्यवाही टीम के सदस्य गश्ती दल जयपुर लालचंद गुर्जर अमर सिंह, महेन्द्र सिंह शेखावत, वृक्षपालक सज्जन सिंह, वनपाल धारीलाल बैरथ, हर्ष कुमार शर्मा, सहायक वनपाल सुरेन्द्र कुमार शर्मा, वनरक्षक अशोक चौधरी और रामोतार शर्मा सहित सभी वनकर्मी मौजूद रहे।