सरिता सोनी
जयपुर 11 अगस्त। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री परिस देशमुख आईपीएस ने बताया कि दिनांक 11.08.2021 को परिवादी श्री रियाजुद्दिन पुत्र श्री इमामुद्दीन जाति मुसलमान उम्र 41 वर्ष निवासी म.न. एल.एल.-47 घाट की गुणी आगरा रोड नायको का टिबा थाना ट्रांस्पोर्ट नगर जयपुर दिनांक 10.08.2021 को समय 7.00 पीएम पर रामगंज चौपड सब्जी मण्डी पर मैने
मोटरसाईकिल न. आरजे-14- बीके-7695 खडी करी थी। मै सब्जी लेने के लिए दुकान पर गया सब्जी लेकर वापिस आया तो मेरी मोटरसाईकल नही मिली आस-पास के लोगो से पुछा तो किसी ने कुछ नहीं बताया। मैने काफी तलाश की लेकिन मोटरसाईकल नही मिली। कृप्या करके मेरी मोटरसाईकल खोजने की कृपा करे। आदि रिपोर्ट पर पुलिस थाना रामगंज पर मुकदमा नं. 436/2021 धारा 379 आईपीसी दिनांक 11.08.2021 को दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया प्रकरण हाजा के माल मुल्जिम की तलाश हेतू श्री सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर श्री सुनिल प्रसाद शर्मा आरपीएस के निर्देशन में आईसी थाना श्री बनेसिंह
उपनिरीक्षक के नेतृत्व मे श्री विनोद सिंह हैड कानि.1848, श्री रामजीलाल कानि.2505 की टीम गठित की गई। टीम द्वारा माल मुल्जिम की तलाश हेतू ईलाका थाना मे लगे सीसीटीवी कैमरो की सहायता से माल मुल्जिम की तलाश करता हुआ दर्जियों का रास्ता पहुंचा था जहाँ पर पूर्व से रवाना शुदा कानि. गिरधर सिंह नं.8123 ने हैड कानि. श्री विनोद सिंह को जरिये मोबाईल सूचना दी कि एक शक्स जिसकी उम्र 20-22 साल है, जिसने सफेद रंग की छींटदार शर्ट व काला जींस पहन रखा है जो एक मोटरसाईकिल लेकर सूरजपोल गेट की तरफ से रामगंज चौपड़ की तरफ आ रहा है। जो पहले भी मोटरसाईकिल चोरी में बन्द हुआ है। उसके पास चोरी की मोटरसाईकिल हो सकती है। जिस पर हैड कानि. द्वारा सूरजपोल गेट की तरफ से आने वाले दुपहिया वाहन चालकों की निगरानी
रखी गई। जिस पर कानि. गिरधर सिंह द्वारा बताये हुलिये का शक्स मोटरसाईकिल लेकर आता दिखाई
दिया। जिसको रोककर मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में पूछताछ की तो उक्त वाहन चोरी का होना
बताया। शक्स के कब्जे से मिली मोटरसाईकिल आरजे- 14- बीके-7695 को मुकदमा हाजा में जप्त