जयपुर,, में दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा कर पुलिस ने चुराई गई पांच जैन प्रतिमाएं बरामद कर ली शहर के जौहरी बाजार में दिगंबर जैन मंदिर व शिव मंदिर में नकबजनी की वारदात का जयपुर पुलिस ने महज 12 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। यह वारदात एक आदतन चोर ने की थी। जो कि गलियों में कचरा बीनने का काम करता है। इसी की आड़ में रैकी कर बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से बदमाश ने रात 3 बजे मंदिर में छह ताले तोड़कर अष्टधातु से बनी सात बेशकीमती जैन प्रतिमाएं, तीन किलो चांदी के बर्तन व कीमती सामान चुरा लिया इसके बाद पड़ोस के शिव मंदिर में भी चोर की वारदात की। फिर से वहां से भाग निकला। रविवार को घटना का पता चलने पर रामगंज पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर 12 घंटे में नकबजनी के आरोपी को गिरफ्तार कर चुराई गई पांच मूर्तियां बरामद कर ली। इसके अलावा चोरी का माल खरीदने वाले एक कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनसे गहनता से पूछताछ कर चोरी का शेष माल बरामद करने का प्रयास जारी है रामगंज पुलिस की गिरफ्त में जैन मंदिर में चोरी करने वाला शहजादा सलीम व मूर्तियां खरीदने वाला राहुल कबाड़ी रामगंज पुलिस की गिरफ्त में जैन मंदिर में चोरी करने वाला शहजादा सलीम व मूर्तियां खरीदने वाला राहुल कबाड़ी कचरा बीनने के साथ स्मैक पीने का आदी है, रुपयों की जरुरत के लिए चोरी डीसीपी (नार्थ) परिस देखमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शहजादा सलीम उर्फ दद्दा (20) है। वह गुलजार कॉलोनी, पाड़ा मंडी, गलतागेट इलाके में रहता है। इसके अलावा कबाड़ी राहुल सिंधी (21) है। वह शंकर नगर, ब्रह्मपुरी में रहता है। वहीं कबाड़ी की दुकान करता है। वह स्मैक का नशा करता है। इसी के लिए छोटी मोटी चोरी भी कचरा बीनने के साथ कर लेता है रात 3 बजे शहजादा सलीम ने हल्दियों का रास्ता में ऊंचा कुंआ के पास दिगंबर जैन मंदिर, लाड़ीवाला में वारदात की। उसने नजदीक खड़े एक ऑटोरिक्शा में रखा पेचकस निकाला। फिर मंदिर में दरवाजों पर लगे तालों को उखाड़ दिया। इसके बाद सामान चुराकर ले गया। अगले दिन रविवार को विवेक जैन ने रामगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मंदिर के व्यवस्थापक राजीव जैन ने पुलिस को चोरी की सूचना दी तब रामगंज एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा, एसआई बने सिंह धाकड़, एसआई दिनेश कुमार, कांस्टेबल गिरधर सिंह, कांस्टेबल मनोहरलाल व कांस्टेबल प्रदीप व साबिर की टीम ने पड़ताल शुरु की। इस बीच सीसीटीवी फुटेज में सामने आए हुलिए के व्यक्ति के दिल्ली रोड पर खड़े होने की सूचना पर पहुंचे। वहां शहजादा सलीम को धरदबोचा दिगंबर जैन मंदिर, लाड़ीवाला में हुई थी रात 3 बजे चोरी की वारदात दिगंबर जैन मंदिर, लाड़ीवाला में हुई थी रात 3 बजे चोरी की वारदात पानी पीने के बहाने मंदिर में सुबह रैकी की, रात को वारदात कर डाली एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह हल्दियों का रास्ता में कचरा बीन रहा था। तभी पानी पीने मंदिर तक पहुंच गया। वहां उसे जैन प्रतिमाएं नजर आई। तब उसकी नियत बिगड़ गई। मूर्तियों को बेचकर मोटी रकम हासिल करने के चक्कर में वह रात को 1 बजे पैदल ही घर से रवाना हुआ। फिर इधर उधर घूमते हुए रात 3 बजे जैन मंदिर पहुंच गया। वह अपने साथी खाली प्लास्टिक का कट्टा लेकर आया था। रात तीन से चार बजे के बीच मंदिर में मूर्तियां चुराने की वारदात की। फिर सुबह 9 बजे ई रिक्शा में बैठकर शंकर नगर में कबाड़ी राहुल सिंधी को मूर्तियां बेचकर आ गया।