सरिता सोनी
जयपुर,पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर पर ऑपरेशन सेफर व्हील्स के तहत हुआ कार्यक्रम महिला हेल्पलाइन के पोस्टर एवं स्टिकर लगाकर महिलाओं को किया जागरूक पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिश देशमुख आईपीएस ने
बताया कि पुलिस थाना रामगंज पर ‘ऑपरेशन सेफर व्हील्स “”अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्भया स्क्वाड टीम ने सार्वजनिक परिवहन के साधनों में पोस्टर एवं स्टिकर लगाकर महिलाओं को जागरूक किया पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा के दौरान
और सार्वजनिक स्थान पर खड़े रहने के दौरान महिला के साथ किसी प्रकार का दुयवहार नहीं हो इसके लिए जयपुर कमिश्नरेट की निर्भया स्कवॉड द्वारा शुरू किये गये ऑपरेशन सेफर व्हील्स के तहत थाना रामगंज पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम सुमित
गुप्ता आरपीएस की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे रिक्शा चालकों, महिलाओं व निर्भया स्क्वाड की टीम ने हिस्सा लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के
लिये पुलिस आयुक्तालय की निर्भया स्क्याड द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रत्येक बस में निर्भया टीम की दो सदस्य यात्रा करती हैं वहां पर महिलाओं की स्थिति पर पूरी नजर रखती है साथ में दो सादा वर्दी में पुलिसकर्मी भी रहते हैं बस में यदि
कोई मनचला छेड़खानी करता हुआ पाया जाता है तो तुरंत उसको अगले बस स्टॉप पर पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाता है। वाहन चालको की जिम्मेवारी बनती है कि वो महिलाओं की सुरक्षा की ओर ध्यान दें और उनके साथ कोई छेडकानी होती है तो आप तुरन्त हैल्पलाईन
नम्बर या नजदीकी थाने पर सुचित करें इसमे आपकी पहचान सुरक्षित रखी जायेंगी थानाधिकारी रामगज बनवारी लाल मीणा पु.नि ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना जागृत करना है । महिलाएं आवश्यक काम काज एवं
कार्यस्थल पर जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करती हैं साथ ही पुरुषों एवं लड़कों में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव पैदा करना है ।निर्भया स्क्वाड ने बस मिनी बस ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा में यात्रा कर रही महिलाओं और बालिकाओं को मुख्य रूप से
महिला हेल्पलाइन 1090, व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8764868200, 7300363636 की जानकारी देकर
जागरूक किया। निर्भया सभी को जागरूक कर रही हैं कि आपके साथ किसी भी प्रकार का दुयवहार एवं छेड़खानी की घटना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। निर्भया स्क्वाड की टीम की एक सदस्य ने संबोधित करते हुये कहा कि चालको एवं परिचालकों को हर वाहन को
रोककर महिलाओं की सुरक्षा करने के संबंध में शपथ दिलाई गई एवं महिला सुरक्षा से संबंधित हैल्पलाईन नं. महिला हेल्पलाइन 1090 ,व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8764868200, 7300363636 भी प्रत्येक वाहन पर चस्पा किया है। साथ ही कहा कि महिलाएं घबराएं नहीं, हम निर्भया स्क्वाड की टीम हमेशा आपके साथ है। आपके साथ कोई भी घटना गठित होती है तो हमे बतायें।इसके अलावा वाहन चालकों ने भी महिला सुरक्षा के संबंध में सक्रिय रहने का पूर्ण भरोसा दिलाया। इसके पहले अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त व थानाधिकारी रामगज ने वाहनों को रोककर उनको समझाया गया और पोस्टर चस्पा किये।