जयपुर,, भाजपा के सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के बनीपार्क और श्याम नगर मंडल की ओर से शुक्रवार को सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में हुए दोनों धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार का ढाई साल से ज्यादा का कार्यकाल बीत चुका है, लेकिन जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। बिजली बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने का सरकार ने वादा किया था, लेकिन बिजली बिलों इतनी बढ़ोतरी कर दी गई कि आम आदमी के लिए बिल चुकाना मुश्किल हो गया है।
उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन बनीपार्क मण्डल की ओर से बिगड़ी सफाई व्यवस्था, कच्ची बस्तियों में फैली अव्यवस्था सहित विभिन्न मांगों को लेकर पैदल मार्च निकाला गया। नगर निगम के सिविल लाइंस जोन कार्यालय में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इसी तरह बिजली बिलों के जरिए की जा रही लूट का आरोप लगाते हुए श्याम नगर मण्डल की ओर से पैदल मार्च निकाला गया। सहायक अभियंता,जेवीवीएनएल निर्माण नगर को ज्ञापन दिया गया।