आरोपी हवाला कारोबारी को लूटने की रच रहे थे साजिश
जयपुर,,ऋचा तोमर, पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर ने बताया कि पुलिस थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दिनांक 11.07.2021 को घर के बाहर बैठी एक वृद्ध महिला की दो स्कुटी सवार व्यक्तियों ने गले की सोने की चैन तोडकर भाग गये थे। जिसके संबंध में पुलिस थाना ब्रह्मपुरी पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात व्यक्तियों की तलाश कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा बरामद करने में सफलता हासिल की गई है
पुलिस थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दिनांक 11.07.2021 को घर के बाहर बैठी एक वृद्ध महिला की दो स्कुटी सवार व्यक्तियों ने गले की सोने की चैन तोडकर भाग गये थे। जिसके संबंध में पुलिस थाना ब्रह्मपुरी पर प्रकरण संख्या 396/21 धारा 392 आईपीसी में कायम किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सुमित गुप्ता अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर के नेतृत्व में श्री सौरभ तिवाडी सहायक पुलिस आयुक्त, आमेर के निर्देशानुसार थानाधिकारी भारत सिंह राठौड पु.नि. एवं पुलिस थाना ब्रह्मपुरी से अलग अलग टीमें घटित की जाकर अज्ञात लोगो की सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनिकी सहयोग से बुजुर्ग महिला से चैन लूटने वाले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन स्कुटी
बरामद की गई है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि उक्त दोनो आरोपी 200 फीट बाईपास पर हवाला कारोबारी को लूटने की साजिश रच रहे थे परन्तु हवाला कारोबारी को लूटने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ गये। गिरफ्तार आरोपियो में से इन्द्र सिंधी पुलिस थाना नाहरगढ का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ जयपुर शहर के कई थानों में पूर्व में भी चैन स्नैचर, मारपीट के कई प्रकरण दर्ज है। मुल्जिमानों से जयपुर शहर में कई चैन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है जिनसे अनुसंधान जारी है।