सरिता सोनी
जयपुर,, पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती ऋचा तोमर आई.पी. एस. ने बताया कि श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध शाखा) राजस्थान जयपुर द्वारा स्थाई वारण्टी, 299 सीआरपीसी, पीओज, 173(8) सीआरपीसी में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही हेतु समस्त थानाधिकारी जयपुर उत्तर को निर्देशित किया गया था जिस पर श्री सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में एंव श्री सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट श्री सतीशचन्द
पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में श्री धर्मेन्द्र हैडकानि.2096 मय श्री सुभाष चन्द कानि. 9108, श्री कानाराम कानि.न. 9033 की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा लगातार मेहनत कर वांछित अपराधियो की निगरानी जारी रखी गई एंव आज दिनांक 13.07.2021 को टीम द्वारा स्थाई वारण्टी 1. सिराजुद्दीन पुत्र श्री इकरामुद्दीन जाति मुसलमान उम्र 55 वर्ष निवासी मकान नम्बर 5 रहीम कोलोनी पंचमुखी हनुमानजी की गली सैय्यद कोलोनी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर 2. अमीरुद्दीन पुत्र श्री इकरामुद्दीन जाति मुसलमान उम्र 50 वर्ष निवासी प्लाट नम्बर ए-64 रहमत नगर ठाठर रोड पुलिस थाना आमेर जयपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है तथा स्थाई वारण्टी नईमुद्दीन का निस्तारण किया गया।