जयपुर,,समाज में अंगदान की शुरुआत करने वाले बहुत सी संस्थान है उनमें से एक है स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (सोटो) एस एम एस मेडिकल कॉलेज जयपुर में है सोटो के आई ई सी मीडिया कंसल्टेंट डॉ. मनीष शर्मा और ट्रांसप्लांट कोर्डिनेटर डॉ. अजित सिंह ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य अंगदान को बढ़ावा देकर जरुरतमंदो मरीजों के जीवन को बचाना है अंग प्रतिरोपित व्यक्ति के जीवन में अंगदान करने वाला व्यक्ति एक ईश्वर की भूमिका निभाता है समाज सेविका रिया दगड़ा ने इसी मुहीम को आगे बढ़ाते हुए रिया दगड़ा ने स्वयं अपने अंगदान देने का संकल्प लिया और लोगो को भी आगे बढ़ चढ कर अंगदान देने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया रिया दगड़ा ने कहा कि यह सिर्फ अफवाह और भ्रम की वजह से आज भी हमारे देश में अंगदान करने वालों की संख्या बहुत कम है