जयपुर,, पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री परिस देशमुख आई.पी. एस. ने बताया कि जयपुर शहर में पिछले काफी समय से हथियारों के साथ हो रही वारदातो पर अंकुश लगाने के लिये तथा हथियार रखने वाले व्यक्तियो को गिरफ्तार करने के लिये श्रीमान पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जयपुर द्वारा चलाये गये आपरेशन AAG को गति देने के लिये सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव श्री सुनिल प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन मे सतीश चन्द पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर के नेतृत्व में मुकदमा नम्बर 187/2021 धारा 3/25, 3/29 आर्स एक्ट में फरार चल रहे मुल्जिम की गिरफतारी हेतु हरपाल सिंह उप निरीक्षक, श्री धर्मेन्द्र हैड कानि. 2096 , श्री मथुरेश कानि. 6021, रामबाबू कानि. 4853 की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 08.07.2021 को दौराने गश्त निगरानी बदमाशान आंसूचना संकलन कर हथियार सप्लायर मुल्जिम जिशान कुरैशी पुत्र दिलशाद कुरैशी जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी म.न. 298 भैसौं बालों का मोहल्ला सुभाष चौक थाना सुभाषचौक जयपुर को मुकदमा हाजा में गिरफतार किया गया। जिससे हथियार खरीदने के सम्बंध में अनुसंधान किया जा रहा है। पूर्व में एक मुल्जिम आदिल पुत्र बाबू खां उम्र 23 साल जाती मुसलमान निवासी शाकरशाह के महल के पास चार दरवाजा रोड बास बदनपुरा थाना गलतागेट जयपुर को गिरफतार किया जा चुका है