कुल 19 नशेडियो को किया गिरफतार इनमे से एनडीपीएस एक्ट का 01 प्रकरण दर्ज 4 अभियुक्त गिरफतार व स्मैक पीने के उपकरण जप्त
सरिता सोनी
जयपुर दिनांक-05.07.2021 पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री परिश देशमुख ने बताया कि पुलिस
थाना भटटा बस्ती ने नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप प्लस के तहत
कार्यवाही करते हुये 19 लोगो को गिरफ्तार किया जाकर 01 प्रकरण एनडीपीएस,एक्ट मे दर्ज किया गया पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जयपुर जिला उत्तर मे नशा करने वाले, नशा बेचने वालो के विरूद्ध 1 जुलाई से विशेष अभियान आपरेशन क्लीन स्वीप प्लस चलाया गया है। अभियान के तहत समस्त थानाधिकारीयो को अपने क्षेत्र मे नशे के विरूद्ध एवं नशा करने वाले एवं बेचने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय श्री धर्मेन्द सिह सागर
आरपीएस के सुपरविजन मे, सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्रीनगर श्री अतुल साहू आरपीएस के निर्देशन मे
एवं थानाधिकारी भटटा बस्ती हुकम सिह पु.नि के नेतृत्व मे थाना भटटा बस्ती से एक दर्जन पुलिस टीम
गठित की जाकर ईलाका थाना भटटा बस्ती मे लगातार नशेडियों पर निगरानी रखते हुये दबिश देकर ढेड
दर्जन नशेडियो को गिरफ्तार किया है और एनडीपीएस एक्ट, मे 01 प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस की
अचानक धरपकड अभियान मे कई मौहल्ले से नशेडी थाना ईलाका छोडकर चले गये है। भटटा बस्ती पुलिस
टीम द्वारा .19 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का यह विशेष अभियान के तहत नशे करने वालो
के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।