सरिता सोनी
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री देशमुख परिस आई.पी. एस. ने बताया कि दिनांक 01.07.2021 को जयपुर उत्तर आयुक्तालय में अवैध मादक पदार्थ खरीदने,बैचने, रखने व सेवन करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन स्वीप प्लस के तहत श्री सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में एंव श्री सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर श्री सतीशचन्द पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाना गलतागेट पर विभिन्न टीमे गठित की जाकर कार्यवाही करते हुये नशा करने वाले 11 लोगो के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया गया है नाम पता गिरफ्तारशुदा गैर सायलान 1. फरमान पुत्र मो०साबिर जाति मुस्लिम उम्र 19 वर्ष निवासी समीम भाई का मकान, छोटी डूंगरी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर 2.मोहम्मद अख्तर पुत्र श्री अब्दुल मन्नान जाति मुस्लिम उम्र 19 वर्ष निवासी ईदगाह कच्ची बस्ती दिल्ली बाईपास रोड पुलिस थाना गलतागेट जयपुर 3. मोहम्मद जावेद पुत्र श्री जलान जाति मुस्लिम उम्र 21 वर्ष निवासी फकीरो का मोहल्ला, रेवडी की कोठी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर 4. सैय्यद अरशद पुत्र श्री सैय्यद हमीद जाति मुस्लिम उम्र 27 वर्ष निवासी शान्ति कोलोनी नाई की थडी पुलिस थाना आमेर जयपुर 5. फरमान पुत्र सुलेमान जाति मुस्लिम उम्र 19 वर्ष निवासी म.नं. 430 शक्ति कोलोनी आमागढ दिल्ली बाईपास रोड पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर 6. कलाम पुत्र सुलेमान जाति मुस्लिम उम्र 26 वर्ष निवासी म.नं. 449 शक्ति कोलोनी आमागढ दिल्ली बाईपास रोड पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर पूर्व 7.शाहरुख पुत्र अब्दुल लतीफ जाति मुस्लिम उम्र 27 वर्ष म.नं. 106 शक्ति कोलोनी आमागढ दिल्ली बाईपास रोड पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर 8.रणवीर पुत्र छोटेलाल जाति बैरवा उम्र 23 वर्ष निवासी म.नं. 54, कली का भट्टा नागतलाई पुलिस थाना गलतागेट जयपुर 9.मोहम्मद हसीन पुत्र श्री महबुब जाति मुस्लिम उम्र 24 वर्ष निवासी कली का भट्टा नागतलाई पुलिस थाना गलतागेट जयपुर 10. ताहिर खान पुत्र श्री मुंशी खान जाति मुस्लिम उम्र 23 वर्ष निवासी ग्रेटफुल हास्पीटल के पास, करीम नगर पुलिस थाना खोनागोरियान जयपुर पूर्व 11. मोहम्मद आरीष पुत्र अ.अजीज जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी म.न. 2480हुजरी तोप खाना बडा पार्क रामगंज थाना रामगंज जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। अवैध मादक पदार्थ खरीदने,बैचने, रखने व सेवन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।