सरिता सोनी
जयपुर,, परिश देशमुख पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर ने बताया कि पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर उत्तर के प्रकरण संख्या 462/2019 में मुल्जिम मनोज सोनी जो राधिका सोनी के प्लाट के फर्जी पट्टा बनाकर उक्त प्लाट पर बैंक से 07 लाख रुपयों का लोन लेकर फरार हो गया था जिसे दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि मुल्जिम मनोज सोनी जो राधिका सोनी के प्लाट के फर्जी पट्टा बनाकर उक्त प्लाट पर बैंक से 07 लाख रुपयों का लोन लेकर फरार हो गया था जिसके संबंध में थाना ब्रह्मपुरी पर प्रकरण पंजीबद्ध कर प्लाट के मूल दस्तावेज प्राप्त किये गये एंव आरोपी की तलाश की गई। वर्ष 2019 से फरार चल रहा था जिसे भारत सिंह राठौड पु.नि. एवं उनकी टीम जिनमें रामकिशन स.उ.नि, प्रदीप कानि., प्रदीप यादव कानि., कैलाश चन्द कानि. द्वारा काफी तलाश के बाद मुल्जिम को बांदीकुई जिला दौसा से दस्तयाब किया गया है। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।