सरिता सोनी
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर देशमुख परिस आई.पी. एस. ने बताया कि वांछित मादक पदार्थ स्मैक सप्लायर सलमान को पुलिस थाना रामगंज में पंजीकृत अभियोग में गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष
अभियान आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में एंव सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज के नेतृत्व में थानाधिकारी रामगंज के नेतृत्व में टीम गठन कर मुल्जिम शोएब पुत्र अकबर
हुसैन जाति लुहार मुसलमान उम्र 21 साल निवासी मकान न. 131, सुरजपोल अनाज मण्डी, पुलिस थाना गलतागेट जयपुर को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार कर अभियोग संख्या 324/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना रामगंज दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी गलतागेट सतीशचन्द पुलिस निरीक्षक द्वारा किया जा रहा है थानाधिकारी गलतागेट सतीशचन्द पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में कानि हैड कानि धर्मेन्द्र कुमार न. 2096 कानि कानाराम न. 9033, कानि श्री पवन कुमार न. 12048 की टीम गठित की गई। टीम ने मादक पदार्थ सप्लायर सलमान पुत्र रज्जा उल्लाह जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी मकान न. 159, नागतलाई आवास योजना सुरजपोल अनाज मण्डी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर हाल किरायेदार मकान न. 1212, गणपति गार्डन
गंगापोल पुलिया पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है उक्त अभियोग के अनुसंधान के दौरान मुल्जिम शोएब ने सप्लायर सलमान से स्मैक खरीद करना बताया है। मादक पदार्थ सप्लायर सलमान से अनुसंधान किया जा रहा है।