सरिता सोनी
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व प्रहलाद सिहं कृष्णिया आईपीएस ने बताया की जयपुर पूर्व में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने, अपराधियो की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री राजऋर्षि तथा सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर नेमीचन्द खारिया के सुपरविजन में रायसल सिंह पु0नि0/थानाधिकारी पुलिस थाना मालपुरा गेट के नेतृत्व में थाना स्तर पर हनुमन्त सिंह स0उ0नि0. ईश्वर चन्द हैडकानि 825, नरेश कुमार हैडकानि.1952, लक्ष्मीचन्द कानि0 6118, दशरथ सिंह कानि.10101, राम कानि 10142 की टीम का गठन किया गया कानि0 दशरथ सिहं कि आसुचना पर टीम के अथक प्रयासो से चार वाहन चोर क्रमशः 1 हेमन्त सिंह, 2 गोविन्द धोबी, 3 अजय सोनी, 4 किशन मीणा गिरफ्तार किये गये, जिनसे दो चोरी कि मोटरसाइकिल बरामद कि गई है। मुल्जिम स्मैक पीने के आदि है। उक्त मोटरसाइकिले ईलाका थाना मालपुरागेट से चोरी करना कबुल किया है। उक्त चारो मुल्जिमान से गहन पुछताछ जारी है, अन्य कई वारदातो का खुलासा
होने कि सम्भावना है उक्त कार्यवाही मे दशरथ सिंह कानि न0 10101 की महत्पूर्ण भूमिका रही है हेमन्त चौधरी पुत्र राजेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 19 साल निवासी गांव बरसो पुलिस थाना सेवर भरतपुर हाल गेट न 01 के सामने मुहाना मण्डी पुलिस थाना मुहाना जयपुर गोविन्द धोबी पुत्र कैलाश चन्द जाति धोबी उम्र 23 साल निवासी प्लाट न 25 देवनगर सांगानेर रेल्वे स्टेशन के सामने सांगानेर पुलिस थाना मुहाना जयपुर अजय सोनी पुत्र कैलाश चन्द सोनी जाति सुनार उम्र 25 निवासी गांव घाटी का कुंआपुलिस थाना कुचामन सिटी नागौर। हाल खाना बदोश शास्त्री नगर जयपुर .किशन मीणा पुत्र 1 गंगासहाय जाति मीणा उम्र 22 निवासी मुण्डिया पुलिस थाना निवाई