मनोहरपुर,कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अनलॉक होने से बाजारों में भारी संख्या में भीड़ नजर आने लगी है जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है इस को ध्यान में रखते हुए। गुरुवार को थाना प्रभारी अशोक कुमार ने मुख्य बाजार का दौरा किया और व्यापारियों से समझाइश की। इस दौरान उन्होंने बाजार में कई लोगो के मुँह पर मास्क नहीं होने पर उन्हें मास्क लगाने की हिदायत दी। व्यापारियों से समझा इसकी की वे दुकानों के आगे वाहन खड़ा न रहने दे व भारी वाहनों को तय समय के अनुसार ही अंदर आने दे। थाना पुलिस ने व्यापारियों से शोशल डिस्टेंस रखने व 2 गज दुरी बनाये रखने की भी बात कही। थाना पुलिस के मास्क लगाने की समझाइश करने के दौरान कई लोग प्रशासन से उलझते दिखाई दिए जिनका बाद में चालान किया गया।थाना प्रभारी समझाइश करते हुए कहा कि सुबह 6 बजे से सांय 4 बजे तक का समय अनुसार ही दुकान खोल व बन्द करे थाना प्रभारी अशोक कुमार ने भारी वाहन की आवाजाही पर रोक लगाते हुए बाजार से गुजर रहे भारी वाहनों को रोककर उनसे समझाइश की समय के अनुसार ही अपने कार्य को निपटा ले। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि भारी वाहनों की निषेद समय सुबह 10 से 4 बजे तक का रहेगा इस दौरान भामाशाह,व्यापार मण्ड़ल पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी,समाज सेवी मुनीर खान मनियार,श्याम सुंदर प्रजापति रहे मौजूद।