जयपुर,,इस कॉरोनकाल को देखते हुए समाज सेविका रिया दगड़ा ने बहुत काबिले तारिफ वाला काम किया रिया दगड़ा ने आज राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ में जाकर वहां के बच्चों के लिए भोजन के साथ मास्क और सेनेटाइजर भी वितरित किये रिया दगड़ा सभी के लिए एक सन्देश दिया कुछ लोग आगे आये और हैंडीकैप बच्चों के लिए कुछ करना चाइये, क्युकी जीना ये भी चाहते है ये उनसे बात करके पता चला रिया फ्यूचर में बच्चों के लिए ही एक संस्था शुरू करने वाली है उन्होंने यह कहा वह सभी का आभार व्यक्त करती है नीतिन कासलीवाल अली राजा मितेश प्रेम नीतीश जितेंद्र जूही आशुतोष शिवानी हेमराज सचिन ने योगदान किया सिर्फ इसलिए कि एक आदमी की आँखों के उपयोग की कमी है इसका मतलब यह नहीं है कि उसके पास दृष्टि की कमी है।रिया दगड़ा