दिलनवाज़ अन्सारी
जयपुर कमिश्नरेट की ओर से जयपुर मुख्य रास्तों से होकर झोटवाड़ा के खातीपुरा रोड से निकली जहाँ एसीपी हरि शंकर शर्मा करधनी थानाधिकारी थाना झोटवाड़ा एस.आई. गोपी सिंह,ए. एस. आई.बजरंग लाल शर्मा एवं झोटवाड़ा थाना स्टाफ के साथ उपस्थित रहे वहीं झोटवाड़ा थाना एरिये से CLG मेम्बर पुलिस मित्र शांति समिति के सदस्य व वार्ड 29 भाजपा पार्षद प्रत्याशी शाहनवाज अन्सारी,श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह मामडोली एवं झोटवाड़ा व्यपार मंडल के सदस्य व स्थानीय लोगों ने पुलिस मार्च के निकलते समय पुलिस के लिए ढोल तासे बजाकर व पुष्प वर्षा करते हुए ताली बजाई जय हिंद कहते हुए सभी ने पुलिस का सम्मान बढ़ाया वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस महामारी में पुलिस,डॉक्टर,नर्सेस,सफाई कर्मी,मीडिया कर्मी व अन्य वो लोग जो इतने रिस्क के साथ हमारे लिए रात दिन अपनी अपनी सेवा देते आरहे हैं इन सभी को सल्यूट है जहाँ मार्च में शामिल सभी पुलिस कर्मीयों ने हाथ जोड़कर सभी का आभार व्यक्त किया एवं हौसला अफ़जाई की ।