जाति से ऊपर उठकर समाज सेवा का दिया परिचयम
मनोहरपुर ( जाफ़र लोहान )कस्बे की सामाजिक संस्था मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति ने उपतहसीलदार महेश ओला व थाना प्रभारी अशोक कुमार की प्रेरणा से सोमवार को 25 जरूरतमन्द गरीब परिवारों को राशन किट वितरण किए मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति के नायब सदर शहीद अहमद चौहान ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह कृष्णिया, उप तहसीलदार मनोहरपुर महेश ओला व थाना प्रभारी अशोक कुमार की मौजूदगी में शाम 6 बजे दोसा पुलिया के पास रहने वाले दिहाड़ी मजदूर गरीब 25 परिवारों को समिति की ओर से राशन किट वितरण किए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करने से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं है। ऐसे पुनीत कार्य में सबको आगे आना चाहिए उप तहसीलदार महेश ओला ने कहां की कोविड-19 की इस विकट परिस्थिति में दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने की गंभीर समस्या बनी हुई है ऐसे में अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी प्रेरणा लेते हुए परस्पर सहयोग का परिचय देना चाहिए थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करें, बेवजह नहीं घूमे, सामाजिक दूरी का ध्यान रखें, मॉस्क लगा कर रहे व हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहें इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने उपस्थित सभी लोगों से थाने में अपना वेरिफिकेशन करवाने को कहा इस दौरान समिति के अध्यक्ष मुराद अहमद, नायब सदर सहीद अहमद चौहान, हमीद खान, कोषाध्यक्ष अली मनिहार, इमरान खान, सेकेट्री रिजवान अहमद, संरक्षक रशीद अहमद, समाजसेवी मुनीर खान मणियार, वार्ड पंच सलीम खान, ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष संपूर्णानंद शर्मा, पूर्व वार्ड पंच पप्पू असवाल सहित कई लोग मौजूद थे।