जयपुर,,मीम संस्था पिछले एक साल से कोरोनाकाल में जनता की सेवा में लगी हुई है रमज़ान जैसे महीने मे राशन किट वितरण हो, ईद पर खीर/सिवइयां बनाने की किट हो जैसे कई काम अलग अलग एरिया में लगातार कर रही है। किट में हमने आटा, चावल, चीनी, तेल, दाल मूंग, मसूर, उड़द, चना, लाल मिर्च, धनिया, हल्दी, चाय पत्ती आदि रखी हैं टीम के साथी अपने अपने एरिया में ज़रुरतमंद को ढूंढते हैं, उसके बाद तस्दीक़ करते हैं, तस्दीक़ होने के बाद उस ज़रुरतमंद को राशन किट घर जाकर देकर आते हैं ।
हम ऐसे परिवारों को तरजीह देते हैं, जैसे विधवा, विकलांग मुखिया, परिवार में सिर्फ़ बुज़ुर्ग, परिवार में सिर्फ़ महिलाएं, दिहाड़ी मज़दूर, जिस घर में जवान लड़का कमाने वाला ना हो रमज़ान का पूरा माह राशन किट बाँटने में निकल गया, उसके बाद 26वें रमज़ान से ईद किट बाँटी जाएगी, जिसमे सिवइयां, खीर चावल, चीनी, किशमिश, बादाम, चिरौंजी, गोला, पिस्ते आदि रखे गए हैं ।
इसके अलावा जयपुर की सभी मुस्लिम संस्थाओ ने मिलकर एक समूह बनाया है United Muslim Aid (UMA) जिसमे MEEM टीम अपना हर सहयोग कर रही है, UMA ने एक कोविड हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया है, जिससे कोविड मरीज़ के परिजन फोन कर के हर तरह की जानकारी लेते हैं और अस्पताल में बेड अवेलेबल, ऑक्सीज़न सिलेंडर, प्लाज़्मा आदि की व्यवस्था करवाने की कोशिश की जाती है ।